खैबर मेल: देश से भी पुरानी है पाकिस्तान की ये ट्रेन, जानिए क्या है इतिहास
- देश से पुरानी ट्रेन
- ट्रेन के अंदर का नजारा देखने लायक
- जानिए ट्रेन का किराया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में गरीबी और बेरोजगारी के आलम से अधिकांश लोग परिचित हैं। जिसके चलते इस देश के संसाधन और इंफ्रास्ट्राक्चर के हाल भी बेहाल हो चुके हैं। जिन पुरानी चीजों पर पाकिस्तान गर्व करता है, वे दरअसल इस देश के बनने से भी पहले के हैं। वहीं बात करते हैं पाकिस्तान की सबसे पुरानी ट्रेन की जो 100 साल पुरानी है और आज भी चलती है। हाल ही में एक पाकिस्तान वीडियो क्रिएटर ने इस ट्रेन में यात्रियों के साथ साथ और लोगों को भी दिखाया था। जिसमें ये दिखाया था कि आखिर इसमें यात्रा करना खास क्यों है।
पाकिस्तानी वीडियो क्रिएटर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान की सबसे पुरानी ट्रेन खैबर मेल का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उसने बताया कि ये ट्रेन सबसे पुरानी होने के साथ-साथ सबसे इकोनॉमिकल भी है। साथ ही बताया कि ये ट्रेन 1920 से चल रही है जिसमें लोग कोलकाता से पेशावर तक यात्रा करते थे। आजादी के बाद ट्रेन अब कराची से पेशावर तक चलती है।
ट्रेन के अंदर का नजारा
आपको बता दें कि ट्रेन हर स्टेशन पर रुकती है और बाहर से देखने में तो साधारण होती है लेकिन अंदर से बहुत साफ-सुथरी है। साथ ही इसमें एसी कोच और कैंटीन भी है जिसमें अच्छा और सस्ता खाना मिलता है। वहीं जनरल कोच में भीड़भाड़ नजर आ रही है, लोगों ने पर्दों कि जगह चादर लगाई हुई थी। शख्स ने खुद ही लिखा था कि इकोनॉमिक की क्लास की कंडीशन बहुत खराब थी। वहीं बिजनेस क्लास बहुत ही शानदार था। जिसमें एसी भी अच्छे से चल रहा था और साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया था। उसने बताया कि 4000 पाकिस्तानी रुपये में इस ट्रेन से कराची से पेशावर तक जाया जा सकता है। वहीं अगर भारतीय रुपये से कंपेयर किया जाए तो 1202 रुपये किराया लगेगा।
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिस पर सबसे ज्यादा मजेदार रिएक्शन्स भारतीयों के देखने मिले हैं। क्योंकि भारतीयों ने ट्रेन और व्लॉगर दोनों को ही काफी ट्रोल किया है। एक ने कहा ये ट्रेन भारत की ही देन है। वहीं दूसरे ने कहा कि पाकिस्तान से भी पुरानी ट्रेन है।
Created On :   30 July 2024 6:16 PM IST